रांची, अक्टूबर 30 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली पॉलिटेक्निक के समीप चलीटांड़ मैदान में बृहद झारखंड कुड़मी समन्वय समिति के तत्वावधान में कुड़मी जुड़वाही (सम्मेलन) का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद कार्यक्रम में काफी संख्या लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृहद झारखंड कुड़मी समन्वय समिति के संयोजक शीतल ओहदार उपस्थित थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुड़मी समाज की एसटी (आदिवासी) दर्जा की मांग पूरी तरह संवैधानिक है। उन्होंने कहा कि हमारी यह मांग न तो किसी के खिलाफ है और न ही किसी के अधिकार को छीनने वाली। यह हमारा संवैधानिक हक है और इसका विरोध अनुचित है। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक रहेगा, ताकि सरकार तक समाज की एकजुट आवाज पहुंच सके। सभा को जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, सुनील बंसरिआर, क्षेत्रमोहन महतो, ललित मोहन...