रांची, नवम्बर 16 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के रामडेरा चालिटांड़ मैदान में बृहद झारखंड कुड़मी समन्वय समिति (टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा) की प्रखंडस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रमोहन महतो एवं संचालन जितेन्द्र महतो ने किया। इसमें सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का पूर्ण विस्तार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी महत्वपूर्ण बैठक 29 नवंबर, शनिवार को सिल्ली कॉलेज मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जहां समाज के अगुआ नेताओं की उपस्थिति में नई प्रखंड कमेटी का गठन किया जाएगा। पंचायत प्रभारी चयनित, विस्तार का मिला निर्देश: बैठक में पंचायत स्तर पर कमेटियों को मजबूत करने हेतु पंचायत प्रभारियों का चयन किया गया। हाकेदाग व हलमाद से कृति चांद महतो, गोडाडिह से रघुनाथ महतो, नागेडिह से भागीरथ महतो, लोटा से विकास महतो, दोवाड़...