रांची, अप्रैल 25 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी-गोला पथ स्थित काशीडीह गांव के शिबू रेस्टोरेंट में कुड़मी/कुरमी समन्वय समिति झारखंड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के झारखंड, बंगाल और उड़ीसा संयोजक लालचंद महतो ने की। बैठक में हाल ही में संपन्न हुए दो दिवसीय सेमिनार की सफलता की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी जुलाई माह में अंतर-राज्यीय वृहत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कश्मीर में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा की गई और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान संयोजक लालचंद महतो ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी रूप में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और अब समय आ गया है कि देश एकजुट होकर आतंक के सरपरस्तों को करारा जवाब दे। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद को समर्थन देने वाली ताकतों, विशेषकर पाकिस्ता...