बोकारो, सितम्बर 27 -- दामोदा, प्रतिनिधि। कुड़मी जाति के द्वारा एसटी सूची में शामिल करने की मांग का विरोध का स्वर आदिवासी समाज में जोर पकड़ने लगा है। इस निमित्त आदिवासी सामाजिक सुरक्षा समिति चंद्रपुरा के बैनर तले दुगदा स्थित सरहुल पूजा स्थल में संथाल समाज की बैठक की गई। अध्यक्षता प्रेमचंद मांझी एवं संचालन रंजीत हांसदा ने किया। बुढीडीह, जिलपू बेड़ा, परसाडीह, चंद्रपुरा, झिंझिरघुटू व टीएसी बस्ती सहित अन्य कई गांवों के ग्रामीण शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि कुड़मी कभी आदिवासी नहीं थे। साथ ही कुड़मी जाति के पास एसटी सूची में शामिल होने का कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं है। एक साजिश के तहत कुड़मी जाति एसटी सूची में शामिल होने के लिए सरकार को दबाव दे रहे हैं। उन्हें किसी भी कीमत पर एसटी की सूची का दर्जा प्राप्त नहीं करने देंगे। वक्ताओं ने कहा कि कुड़मी ज...