लातेहार, अक्टूबर 27 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने की मांग किए जाने के विरोध में रविवार को आदिवासी एकता मंच के बैनर तले आदिवासी आक्रोश महारैली निकाली गई। इस महारैली का नेतृत्व समाजसेवी ग्लैडसन डुंगडुंग, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, शशि पन्ना, ज्योत्सना केरकेट्टा, राकेश बड़ार्इक व अजित पाल कुजूर ने संयुक्त रूप से किया। रैली शहीद चौक, शास्त्री चौक बिरसा मुंडा चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक गई। जहां रैली एक महासभा में तब्दील हो गई। रैली के दौरान आदिवासियों का हक मारी बंद करो, संविधान को छेड़ना बंद करो, एसटी सूंची में घुसपैठ करना बंद करो, कुड़मी महतो एसटी का दर्जा मांगना बंद करो जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। रैली के माध्यम से आदिवासी समुदाय ने सरकार को स्पष्ट रूप से चेत...