चाईबासा, अक्टूबर 7 -- चाईबासा, संवाददाता। आदिवासी सेंगल अभियान में पोस्ट ऑफिस चौक पर कुड़मी (महतो) को आदिवासी सूची में सूचीबद्ध करने के लिए हस्ताक्षर करने वाले 28 आदिवासी विधायकों व सांसदों का पुतला दहन किया। सेंगल अभियान के जिलाध्यक्ष चरण चातर ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 फरवरी 2018 को नेता प्रतिपक्ष के हैसियत से कुर्मी महतो को आदिवासी सूची में शामिल करने के लिए झारखंड के 42 विधायकों और दो सांसदों के साथ हस्ताक्षर किया है, जो आदिवासियों के लिए डेथ वारंट पर हस्ताक्षर करने के समान है। उन्होंने कहा किया आदिवासी समाज के साथ सबसे बड़ा धोखा है। कुड़मी (महतो ) को आदिवासी सूची में सूचीबद्ध करने का प्रयास के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे बड़ा दोषी है। उन्होंने कहा कि कुड़मी (महतो) जाति आदिवासी सूची में सूचीबद्ध होने के लिए संवैधानिक प्र...