आदित्यपुर, अक्टूबर 13 -- गम्हरिया। कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग के विरोध में आदिवासी समाज द्वारा कल 13 अक्तूबर को प्रखंड मुख्यालय पर महाप्रदर्शन किया जाएगा। इसे लेकर आहूत जनाक्रोश रैली की तैयारी अंतिम चरण में है। संथाल सरना उमूल में रविवार को बोड़ पीड़ माझी परगना महल सिंञ दिशोम के प्रतिनिधियों की बैठक परगना राजेश टुडू की अध्यक्षता में हुई। सदस्यों ने बताया कि रैली में हजारों लोग शामिल होंगे। इससे पूर्व गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के लोग संथाल सरना उमूल व आदित्यपुर नगर निगम के लोग बिको मोड़ में एकत्रित हो पदयात्रा कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचेंगे। बैठक में माझी बाबा देव मार्डी, राम हांसदा, शंकर मार्डी, धरमू माझी, सावना सोरेन, अरूण सोरेन समेत प्रतिनिधि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...