चक्रधरपुर, सितम्बर 26 -- जगन्नाथपुर।कोल्हान आदिवासी अधिकार मंच के बैनर तले शुक्रवार को कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव का जोरदार विरोध किया गया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज में एकत्रित हुए और वहां से अनुमंडल कार्यालय तक पदयात्रा रैली निकाली।रैली में जगन्नाथपुर एवं हाटगम्हरिया प्रखंड के लोग डिग्री कॉलेज से जगन्नाथपुर चौक तक भारी संख्या में पहुंचे। वहीं, नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी समाज भी मुख्य चौक पर रैली में शामिल हुए। हाथों में तीर धनुष के साथ साथ आदिवासी समाज के अन्य पारंपरिक हथिया और झंडे लिए तो कुछ लोग आदिवासी भेजभूषा में समाज के लोगों ने पूरे रास्ते नारेबाजी की और कुड़मी को आदिवासी समुदाय में शामिल करने का पुरजोर विरोध जताया।रैली अनुमंडल कार...