घाटशिला, अक्टूबर 8 -- डुमरिया, संवाददाता। प्रखंड के छोलागोड़ा तिलका चौक में मंगलवार को कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग के विरोध में अष्टकोशी धाड़ दिशोम माझी बाबाओं की बैठक हुई। इसमें प्रखंड के नब्बे गांव के माझी बाबा शामिल हुए। जिसकी अध्यक्षता घाट परगाना लखन मार्डी ने की। इस दौरान घाट पारगाना लखन मार्डी ने बताया कि कुड़मी आदिवासी से किसी दृष्टिकोण से समानता नहीं रखते हैं। उनकी पारंपारिक रीति-रिवाज, धर्मकर्म, शादी, नवता, मरना आदि क्रियाकर्म समेत अन्य सामाजिक कार्यों में दूर-दूर तक अलग मान्यता है। कुड़मी का आदिवासी करने का कोई एतिहासिक प्रमाणित दस्तावेज नहीं हैं। ये लोग सिर्फ आदिवासियों का हक अधिकार छिनने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि 11 अक्तूबर को डुमरिया से आदिवासी बचाओ जन आक्रोश बृहत रूप में देखने को मिलेगा। इस रैली में हजारों क...