रांची, नवम्बर 9 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। कुरमी/कुड़मी (महतो) समाज की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सिल्ली के सुलुमजुड़ी स्थित विलेज रिसोर्ट में आयोजित की गई। बैठक के उपरांत प्रेस कांफ्रेंस कर समाज के प्रतिनिधियों ने एसटी दर्जा की मांग को लेकर अब बड़े स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा घोषित की। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कुरमी/कुड़मी महतो समन्वय समिति झारखंड, बंगाल एवं उड़ीसा के प्रभारी लालचन महतो ने कहा कि कुड़मी और कुरमी दोनों एक ही समुदाय के अंग हैं और वर्षों से इनके अधिकारों की उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि समुदाय लंबे समय से अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग कर रहा है, जिसके लिए पहले भी कई आंदोलन हो चुके हैं। अब यह आंदोलन और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा, ताकि आंदोलन को नई धार मिल सके। घर-घर अभियान और विशाल महारैली का कार्यक्रम ...