गिरडीह, सितम्बर 18 -- बगोदर, प्रतिनिधि एसटी में शामिल कराने की मांग को लेकर कुड़मी समाज के द्वारा 20 सितंबर को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन का मुस्लिम समुदाय ने भी समर्थन किया है। जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख शाहिद के नेतृत्व में बगोदर प्रखंड क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय के लोग पारसनाथ रेलवे स्टेशन जाएंगे एवं कुड़मी आंदोलन का साथ देंगे। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग कुड़मी आंदोलन के साथ हैं और चाहते हैं कि उनकी मांगों को सरकार पूरी करे। इसके लिए उनके आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग रेल रोको आंदोलन में शिरकत करेंगे। बताया कि सिर्फ बगोदर ही नहीं बल्कि जिले भर के मुस्लिम समुदाय के लोग आंदोलन को मजबूती प्रदान के लिए रेल रोको आंदोलन में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...