गिरडीह, सितम्बर 20 -- बगोदर। एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज के द्वारा 20 सितंबर को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन का विभिन्न समुदाय व संगठन का समर्थन मिलने लगा है। आंदोलन का दलित समुदाय और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की है। दूसरी ओर आंदोलन को सफल बनाने के लिए बगोदर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड क्षेत्र से हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग रेल रोको आंदोलन में शामिल होने के लिए पारसनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इधर, आंदोलन का दलित समुदाय ने भी समर्थन किया है। बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के दलित परिवार कुड़मी आंदोलन के साथ है। उन्होंने बताया कि दलित समुदाय भी चाहती है कि उनकी मांगों को सरकार पूरी करे। इसके लिए ...