चक्रधरपुर, सितम्बर 20 -- सोनुवा।कुड़मी समाज के लोगों द्वारा पूर्व घोषित रेल टेका आंदोलन के तहत कुड़मी समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे सोनुवा स्टेशन में रेल ट्रैक पर बैठकर हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग को जाम कर दिया। रेल पटरी पर खड़े होकर आंदोलन की नेतृत्व कर रहे अमित महतो के द्वारा समाज के लोगों में जोश भरने के लिए जोरदार नारेबाजी की जा रही है। इससे पूर्व कुड़मी समाज के लोग महुलडीहा मैदान में एकत्रित होकर आंदोलन की रणनीति बनायी। जिसके बाद लाउड स्पीकर के साथ नारेबाजी करते हुए रैली निकल कर सोनुवा स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद पुलिस के भारी तैनाती के बाद भी पुलिस बल रेल ट्रैक पर बैठकर हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग को जाम कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...