घाटशिला, सितम्बर 20 -- चंदरेखा गांव के पास कुड़मी नेताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन नेताओं ने सड़क पर गिरफ्तारी देने से इनकार कर दिया और रेलवे ट्रैक पर ही गिरफ्तारी देने की बात कही। पुलिस की रोक के बावजूद कुड़मी नेताओं और समर्थकों ने चंदरेखा के पास रेलवे ट्रैक जाम कर दिया, जिससे मालगाड़ी का परिचालन भी बाधित हो गया।स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...