आदित्यपुर, अक्टूबर 8 -- चांडिल। 'एक तीर, एक निशान, आदिवासी एक सामान' के नारों के साथ आदिवासी समुदाय के लोगों ने आज चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इसके पूर्व रैली के शक्ल में समाज के लोग पारंपरिक हथियार एवं ढोल-नगाड़ों के साथ चांडिल अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल करने के विरोध में आदिवासी सामाजिक संगठन के बैनर तले आदिवासी समाज बुधवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पारंपरिक हथियारों के साथ धरना-प्रदर्शन किया तथा अपनी हक और अधिकार की आवाज को बुलंद किया। झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों ने एक सुर में कहा कि किसी भी सूरत-ए-हाल में कुड़मियो को एसटी सूची में शामिल होने नहीं देंगे। धरना-प्रदर्शन ...