मुरादाबाद, अगस्त 7 -- नगर के बीच से बह रही कुड़का नदी पर अतिक्रमण की भरमार है। भाजपाइयों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। उधर जल भराव से व्यापारियों को कई करोड़ रुपयों का नुकसान हो जाने पर पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी ने एक्शन में आकर अतिक्रमण को चिन्हित किया। उधर अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह में नगर के नालों पर अतिक्रमण चिह्नित कर रक्षाबंधन के बाद अभियान चलाने का भरोसा दिलाया। पहाड़ी क्षेत्र से होकर शहर में प्रवेश कर रही कुड़का नदी शहर के बीच से होकर गुजरती है। इस नदी पर अतिक्रमण कर इसे इतना छोटा कर दिया गया है कि प्रतिवर्ष नागलिया रोड, वीआईपी कॉलोनी को बाढ़ की विभीषिका का सामना करना पड़ता है। दो दिन पूर्व हुई भारी वर्षा के दौरान व्यापारियों का करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। गुरुवार को व्यापारी नेताओं के किफायत उल्ला खान पूर्व पालिका उपाध्यक...