जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- कुड़मी समाज का आंदोलन 24 घंटे में लाइन से हट गया, लेकिन एक दिन रेल जाम का असर तीसरे दिन भी ट्रेनों के संचालन पर कायम रहा। इससे टाटानगर समेत अन्य स्टेशनों पर दो सौ से अधिक यात्री परेशान हुए। सोमवार को मुंबई और हावड़ा रूट की चार ट्रेनें रद्द रहीं जबकि आधा दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने समय बदलकर चलाया। इधर, बिहार की ट्रेनें 18 घंटे की देरी से खुलीं, जिनमें टाटा-बक्सर एक्सप्रेस, टाटा-कटिहार एक्सप्रेस, टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस और टाटा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, हावड़ा से राउरकेला और मुंबई मार्ग की ट्रेनों को समय बदलकर रवाना किया गया। बताया गया है कि कोच के अभाव में 23 सितंबर, मंगलवार को अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस और भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। वहीं, 22 सितंबर को पुणे-संतरागाछी हमसफर, मुंबई-हावड़ा मेल अप-डाउन...