उरई, नवम्बर 21 -- कुठौंद। कुठौंद क्षेत्र में भी तमाम स्कूलों में शिक्षकों की एसआईआर में बीएलओ ड्यूटी होने से बच्चों की पढ़ाई बातचीत हो रही है। कुछ ऐसा ही हाल हिंदुस्तान पड़ताल में सामने आया जब देखा गया कि प्राथमिक विद्यालय तौलकपुर क्षेत्र कुठौंद में एक प्रधानाध्यापक एक सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र कार्यरत हैं। इन तीनों के ऊपर यहां पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षण व्यवस्था की जिम्मेदारी है। लेकिन सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र की ड्यूटी बीएलओ में लगा दी गई है। ऐसे में यहां भी बच्चों की शिक्षण व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...