उरई, नवम्बर 2 -- कुठौंद। कस्बा कुठौंद के सब्जी मंडी स्थित गायत्री मंदिर में तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया किया जा रहा है। इसमें गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से महायज्ञ चार नवंबर तक चलेगा। यह महायज्ञ कथा पुराण का आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा करवाया जा रहा है। कस्बे में गायत्री मंदिर से कलश शोभायात्रा शुरुआत हुई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने शामिल होकर बाजार गली, राम मंदिर मुहल्ला, बड़ी माता मुहल्ले, माधोगढ़ रोड, ब्लॉक अस्पताल गली, बीज गोदाम मुहल्ला, पुराना बाजार होते हुए गायत्री मंदिर वापस पहुंची। इस दौरान पूरे रास्ते गायत्री मंत्र का उच्चारण होता रहा। बाजार स्थित हनुमान मंदिर में कलश पूजन भी किया गया। बड़ी माता मंदिर पर भी पूजन किया गया। भोला बाबा मंदिर पर भी पूजन किया गया। इस तीन दिवसीय इस अनुष्ठान में भजन की...