उरई, दिसम्बर 8 -- कुठौंद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में सोमवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 17 महिलाओं की नसबंदी की गई। शिविर में 18 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 17 महिलाओं ने ऑपरेशन करवाया। शिविर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कुठौंद पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि परिवार नियोजन के तहत नसबंदी कराने वाली लाभार्थी महिलाओं को ऑपरेशन के बाद 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है। इसके अतिरिक्त, आशा कार्यकर्ताओं को प्रति लाभार्थी 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। डॉक्टर अरुण तिवारी ने बताया सभी महिलाओं को सरकारी एंबुलेंस से उनके घर भेजा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्...