उरई, दिसम्बर 8 -- कुठौंद। कुठौंद थाना में पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सोमवार को दोपहर अचानक पहुंचे। उन्होंने नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पाठक के कार्यालय में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय गोलीकांड के संबंध में बैठक की। पुलिस अधीक्षक के आधा घंटे बाद क्षेत्राधिकारी (सीओ) जालौन शैलेंद्र कुमार बाजपेई भी कुठौंद थाने पहुंचे और बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पाठक को अरुण कुमार राय गोलीकांड से जुड़े कुछ खास बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक की बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...