उरई, दिसम्बर 8 -- उरई। कुठौंद थाने में एसओ अरुण कुमार राय की गोली से हुई मौत के बाद रविवार को एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने थाने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर अजय पाठक को सौंप दी। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। अजय पाठक अब तक औरैया कोतवाली समेत कई थानों का चार्ज संभाल चुके हैं। जिले में उनका पहला थाना होगा, और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से कुठौंद थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। स्थानीय स्तर पर भी उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी तैनाती से थाना क्षेत्र में शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्रवाई और बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगी। वही एसपी ने एसओजी और सर्विलांस प्रभारी की जिम्मेदारी बृजेश बहादुर सिंह को सौंपी है। यह नियुक्ति दर्शाती है कि पुलिस अधीक्षक ने उनके अनुभव और क्षमताओं पर पूरा भरो...