उरई, दिसम्बर 11 -- उरई। कुठौंद थाने के इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। परिवार अब भी इस सदमे से उबर नहीं पाया कि अरुण राय ने 14 नवंबर को तीन दिन की छुट्टी लेकर घर आकर हालचाल पूछा था, वहीं कुछ दिनों बाद पुलिस की गाड़ी से अर्थी में घर पहुंचे। पत्नी माया राय, बड़े भाई अरविंद राय और परिजनों के चेहरे आज भी उस आखिरी मुलाकात की याद से डरे, टूटे और सुन्न दिखाई देते हैं। एसओ अरुण राय के बड़े भाई अरविंद राय बताते हैं, 12 नवंबर को फोन कर हाल पूछा था। शुगर की जांच कराने बुलाया था, पर मैं नहीं जा पाया। 14 नवंबर को वह घर आ गए। पूरा दिन यहीं रहे। किसी तरह की कोई चिंता या परेशानी चेहरे पर नहीं दिखी। सबने बातचीत की, हंसी-मजाक हुआ और शाम को वह लौट गए। परिवार का कहना है अरुण जब भी घर आते थे, बच्चों से खूब बात करते थे और प...