उरई, दिसम्बर 19 -- उरई। कुठौंद थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की 5 दिसंबर की रात को सिर में गोली लगने से हुई मौत के मामले में आरोपी महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा की न्यायिक रिमांड को अदालत ने 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 1 जनवरी 2026 को होगी। तब तक आरोपी महिला सिपाही को जेल में ही रहना होगा। शुक्रवार को मीनाक्षी शर्मा की जेल से ही ऑनलाइन माध्यम से कोर्ट में पेशी कराई गई। पेशी के बाद उसे पुन जेल बैरक में भेज दिया गया। गौरतलब है कि कुठौंद थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय की 5 दिसंबर की रात सरकारी आवास पर सर्विस पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। मामले में इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय की तहरीर पर महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा...