अलीगढ़, सितम्बर 27 -- कुट्टू बेचने वाले सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज लोधा, संवाददाता। रोरावर की जलालपुर चौकी क्षेत्र में गुरुवार को कुट्टू बेचने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा रोड जाम कर प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर मेडिकल स्टोर संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रोरावर के जलालपुर निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र रामगोपाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि भूपेन्द्र वर्मा पुत्र परमसुख व अशोक वर्मा पुत्र परमसुख निवासी जलालपुर पिछले 30-35 साल से मेडिकल स्टोर पर दवा की आड़ में अवैध नशीली दवा का व्यापार करते है। जिसकी वह डेढ़ साल से जन सुनवाई के माध्यम से शिकायत कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जितेंद्र ने दर्ज कराए मुकदमे में आर...