देहरादून, सितम्बर 26 -- शारदीय नवरात्र के मद्देनजर कुट्टू के आटे तथा व्रत में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा देहरादून मनीष सयाना के नेतृत्व में कैनाल रोड, हाथीबड़कला में खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। टीम ने कुट्टू के आटा, चौलाई लड्डू, साबुदाना आदि के 4 नमूने भरे हैं।वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश संतोष कुमार सिंह ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र में 3 खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकासनगर संजय तिवारी ने बताया कि सेलाकुई, सहसपुर क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मनीष सयाना ने बताया कि यह अभि...