बिजनौर, सितम्बर 18 -- बिजनौर। नवरात्र व दशहरा के मद्देनजर छापेमारी में एफडीए की टीम ने कार्यवाही करते हुए कुट्टू, साबूदाना व देशी घी आदि के 13 नमूने संग्रहित किए। सभी नमूने जांच को प्रयोगशाला भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य नादिर अली ने बताया, कि नवरात्र व दशहरा के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर शुद्ध कुट्टू का आटा, व्रत की मिठाइयां आदि उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम का अभियान जारी है। इसके तहतत तहसील नगीना से कुट्टू के आटे के दो, घी का एक, साबूदाना का एक नमूना संग्रहित किया गया। तहसील चांदपुर से पनीर का एक नमूना, धामपुर से कुट्टू आटा व कुट्टू साबुत का एक-एक नमूना, किरतपुर से कुट्टू आटा व कुट्टू साबुत का एक-एक नमूना, किशमिश का एक, मूंगफली गिरी का एक, साबूदाना का एक व रिफाइंड सोयाबीन आयल का एक नमूना संग्रहित कर रासा...