बिजनौर, नवम्बर 6 -- मंडावर। थाना मंडावर क्षेत्र के एक गांव में पशुओं के लिये चारा काटते समय किसान की कुट्टी मशीन में करंट आने से मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर देवमल में बुधवार शाम 31 वर्षीय शुभम पुत्र चतर सिंह पशुओं के लिये कुट्टी मशीन से चारा काट रहा था। चारा काटने के दौरान कुट्टी मशीन में करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...