औरंगाबाद, अक्टूबर 30 -- कुटुम्बा-माली रोड की स्थिति इन दिनों बेहद खराब हो गई है। दशवत बिगहा से माली तक सड़क जगह-जगह टूट चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का पक्कीकरण लगभग दस वर्ष पूर्व हुआ था। इसके बाद से अब तक एक बार भी इसकी मरम्मत नहीं की गई। परिणामस्वरूप सड़क की हालत नारकीय हो चुकी है और आए दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। करीब एक माह पहले किसान नेता वशिष्ठ प्रसाद सिंह इसी सड़क पर बाइक से गिरकर घायल हो गए थे, जिससे उनका पैर टूट गया। लोगों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व कुटुम्बा से दशवत बिगहा तक सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण कराया गया था लेकिन दशवत बिगहा से माली तक का हिस्सा अधूरा रह गया। अब हालत यह है कि सड़क में गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़क नजर आती है...