बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- नरौरा। विद्या भारती के कुटुंब प्रबोधन योजना के अंतर्गत सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। परिवार और पर्यावरण पर वक्ताओं ने विचार रखे। बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर नरौरा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभा वर्मा ने की। मुख्य अतिथि प्रीति यादव अध्यक्ष नगर पंचायत और विशिष्ट अतिथि पूर्णिमा संजय कावरे ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण पर विचार रखे। कहा कि कुटुंब प्रबोधन से परिवार जुड़कर मजबूत होता है। प्रयास रहे कि सामूहिक आरती करें। दादा-दादी माता-पिता सभी घर के सदस्य एक साथ बैठकर भोजन करें। इससे परिवार में आत्मीयता पैदा होती है। पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। आंगन में गमले में पवित्र तुलसी का पौधा रखें। घरों के आसपास हरा-भरा पौधे लगाएं। अंत में सभी को संकल्प दिलाया गया। नीतू वार्ष्णेय, कनिका गुप्ता और रजनी शर्म...