औरंगाबाद, मई 17 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर बड़ी प्रगति हुई है। क्षेत्र के दर्जनों पथों की निविदा स्वीकृत हो चुकी है और जल्द ही इनका निर्माण कार्य शुरू होगा। इससे स्थानीय लोगों के आवागमन में सुविधा बढ़ेगी। यह जानकारी विधायक के निजी सहायक रामपति राम ने दी। उन्होंने बताया कि जिन पथों की निविदा स्वीकृत हुई है, उनमें खखड़ा खरकनी से सिमरा, रिसियप सिमरा, टंडवा खजूरी, बारा खपरमंडा, दशवत खाप कुटुंबा मली, एरका नहर बरियावां, देव बालूगंज से भलुआही, कोडियारी बस स्टैंड से कोमलखाप, टंडवा महाराजगंज से मनसा बिगहा, इटवां, और कुटुंबा-संडा पथ शामिल हैं।इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई और विधायक को बधाई दी। बधाई देने वालों में नीलम सिंह, रमाकांत पांडे, सविता देवी, जगन यादव, संतन सिंह, रविंद्र सिंह, नंदकिशोर ...