औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए प्रशासन सख्त है। एआरईओ सह बीडीओ प्रियांशु बसु और सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि मतदाता निर्भीक होकर अपने-अपने बूथ पर मतदान कर सकेंगे। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। चुनाव को भयमुक्त बनाने के लिए विभिन्न स्थानों के द्वारा धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है रिसियप थाना ने पांच सौ लोगों पर कार्रवाई है, जिनमें से 408 ने अनुमंडल न्यायालय में बेल बांड भरा है। सिमरा थाना ने 285 लोगों पर कार्रवाई है, जिनमें 12 महिलाएं शामिल। इनमें से 260 ने बेल बांड भरा है। कुटुंबा थाना ने 377 लोगों प...