औरंगाबाद, दिसम्बर 5 -- कुटुंबा प्रखंड में मिशन निपुण भारत के तहत शनिवार को शिक्षकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। बीईओ कार्यालय ने सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अनिवार्य उपस्थिति का निर्देश दिया है। कार्यशाला का आयोजन पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से होगा। कार्यक्रम दो पालियों में चलेगा। पहली पाली में डुमरी, दधपा, बैरांव, कुसुमा बसडीहा, तेलहारा, किशुनपुर, झखरी, रिसियप, चिंतावन बिगहा और चौखड़ा संकुल के प्रधानाध्यापक शामिल होंगे। दूसरी पाली में अंबा, कुटुंबा, गंगहर, खैरा जीवा बिगहा, पोला गोरडीहा, पिपरा बगाही, घेउरा, तुरता और महाराजगंज संकुल के प्रधानाध्यापक भाग लेंगे। बीईओ ने कहा कि मिशन निपुण भारत के तहत शिक्षण गुणवत्ता में सुधार और परिणाम आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने में यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होगा...