औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को होने वाले महागठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसकी समीक्षा मंगलवार को अंबा स्थित राजद कार्यालय में आयोजित बैठक में की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने की, जबकि समीक्षा पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने की। पूर्व मंत्री ने बताया कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ से कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। यह सम्मेलन अप्रत्याशित रूप से बड़ा होगा और महागठबंधन के लिए मजबूती का संदेश देगा। बैठक में जब कांग्रेस के हालिया प्रशिक्षण शिविर का जिक्र हुआ, तो पूर्व मंत्री ने कहा कि उस कार्यक्रम की सूचना राजद के पदाधिकारियों को नहीं दी गई थी। उन्होंने स...