औरंगाबाद, मई 22 -- कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुंबा प्रखंड के मतदान केंद्र 161 से 200 तक के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को गुरुवार को प्रखंड परिसर के सभागार भवन में प्रशिक्षण दिया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन किया। दिल्ली से प्रशिक्षित निर्भय कुमार सिंह ने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में बीएलओ को मार्गदर्शन प्रदान किया, जबकि अवधेश प्रसाद और मोहम्मद अली हसन ने सहायक प्रशिक्षक के रूप में सहयोग किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को सुचारू और पारदर्शी बनाना था। बीएलओ को मतदाता सूची को अद्यतन करने, नए मतदाताओं का पंजीकरण, अपात्र नाम हटाने, मतदाता पहचान पत्र वितरण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। सत्र के...