औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- चुनाव नजदीक आते ही कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ चुका है। सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव घूम रहे हैं और जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं। महागठबंधन प्रत्याशी एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। वे प्रतिदिन दर्जनों गांवों का दौरा कर रहे हैं और अपने दो कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रखकर पुनः समर्थन मांग रहे हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहते हैं। एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक ललन राम भी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। वे घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर एनडीए सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशि...