औरंगाबाद, जून 23 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अंबा-नबीनगर मुख्य मार्ग पर कुटुंबा के बिचला मोड़ से चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुलहैया गांव निवासी देवराज यादव और मनोज यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि पुलिस नियमित वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान दोनों युवकों को रोका गया और उनके वाहन के दस्तावेज मांगे गए। उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। पूछताछ और जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है। यह बाइक हरिहरगंज थाना क्षेत्र की संगीता कुमारी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो 2021 में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। इस संबंध में हुसैनाबाद थाने में पहले से ही मामला दर्ज है। पुलिस ने प्राथम...