औरंगाबाद, नवम्बर 9 -- कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनावी सरगर्मी अब मतदाता तक सिमट गई है। रविवार की शाम प्रचार का शोर थमने के साथ ही अब गुफ्तगू और रणनीति का दौर शुरू हो गया है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं तक पहुंचने की हरसंभव कोशिश की है। प्रचार खत्म होने के बाद अब मतदाताओं को बूथ तक लाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर सभी का जोर है। प्रत्याशियों की नजर हर बूथ पर टिकी हुई है। कार्यकर्ताओं की टीमें मतदाताओं से संपर्क में हैं और बड़ी संख्या में मतदान कराने की अपील की जा रही है। इधर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। मतदान...