औरंगाबाद, जुलाई 9 -- अंबा, संवाद सूत्र कुटुंबा थाना क्षेत्र के मटपा रोड में धोबनी गांव के समीप मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में उत्पाद दारोगा कृष्णनंदन कुमार, चालक सुमंत कुमार और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना उस समय हुई, जब टंडवा थाना क्षेत्र के पिछुलिया चेकपोस्ट की उत्पाद टीम ने शराब पीकर लौट रहे तीन लोगों को पकड़ा और उन्हें स्कॉर्पियो गाड़ी में बिठाया। इसकी सूचना मिलने पर शराबियों के परिजन बड़ी संख्या में पिकअप गाड़ी से पहुंचे। उन्होंने उत्पाद टीम की स्कॉर्पियो को टक्कर मारी, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और गिरफ्तार शराबियों को छुड़ा ले गए। हमलावरों ने स्कॉर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों को कुटुंबा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दारोगा और चालक की गंभीर हा...