औरंगाबाद, अगस्त 19 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के बीडीओ मनोज कुमार के असामयिक निधन पर नवीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह ने कहा कि मनोज कुमार मिलनसार और व्यक्तित्व के धनी अधिकारी थे। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वे जनता के बीच लोकप्रिय थे और समय पर कार्यालय पहुंचना उनकी आदत थी। शोक सभा में सीओ निकहत परवीन, पीओ विजय रंजन परमार, निर्वाचन टीम के धनंजय कुमार सिंह, आनंद कुमार, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार, श्यामसुंदर पाठक, अरविंद जयसवाल, जदयू नेता सूर्यवंश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, आरटीपीएस कर्मी मनीष कुमार मिश्र, सीडीपीओ कार्यालय से गुड़िया कुमारी, संगीता कुमारी, प्रति...