औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- कुटुंबा प्रखंड में रबी 2025-26 के लिए मसूर, मटर, गेहूं और सरसों के बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। प्रखंड कृषि कार्यालय ने पंचायतवार शेड्यूल जारी किया है, जिसके तहत 19 नवंबर तक सभी पंचायतों में बीज उपलब्ध कराया जाएगा। रविवार को वितरण की शुरुआत हुई। पहले दिन जगदीशपुर, मटपा, संडा और तेलहरा पंचायतों के किसानों के बीच बीज बांटा गया। बीज लेने के लिए भारी संख्या में किसान पहुंचे, जिससे अफरातफरी की स्थिति बनती रही। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 नवंबर को भरौँधा, रिसियप, दधपा और कुटुंबा पंचायतों में वितरण किया जाएगा। 18 नवंबर को पिपरा बगाही, सुही, अंबा और धेउरा पंचायतों के किसानों को बीज मिलेगा। 19 नवंबर को महाराजगंज और वर्मा पंचायतों के लिए वितरण तय है। कृषि विभाग ने सभी कृषि समन्वयकों और किसान सलाहकारों को निर्देश दिय...