औरंगाबाद, अगस्त 21 -- कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। कुल 12 पदों पर चयन होना है, जिसके लिए अभ्यर्थियों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। जारी पत्र के अनुसार, जिन स्थानों पर आशा का चयन किया जाना है, उनमें कुटुंबा पंचायत के गोवास, मटपा पंचायत के मटपा-3 व छक्कन बाग पोला, घेउरा पंचायत के घेउरा-2, भरौंधा पंचायत के पोखराही, महाराजगंज पंचायत के सिमरी खुर्द, दधपा पंचायत के बरहेता, सिही पंचायत के गोलगरिवा समदा, वर्मा पंचायत के ढिबर तथा डुमरी पंचायत के लला बिगहा खरांटी, उपरली डुमरी और डुमरी-2 शामिल है। आशा कार्यकर्ता पद के लिए अभ्यर्थी महिला का मैट्रिक पास होना आवश्यक है। उसकी आयु 18 से 40 वर्ष के ...