औरंगाबाद, फरवरी 8 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिपरा बगाही मोड़ के समीप से सौ लीटर देसी शराब बरामद की है और इस क्रम में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा निवासी छोटू कुमार और पवन कुमार शामिल है। यह कार्रवाई पुलिस पदाधिकारी शमीम आलम ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों बाइक से शराब लेकर आ रहे थे। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि पिपरा बगाही की ओर से तस्करों के शराब की खेप लेकर निकलने की सूचना थी। इस आधार पर नाकेबंदी की गई और उन्हें पकड़ा गया। उनकी बाइक जब्त कर ली गई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...