औरंगाबाद, अगस्त 9 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा पुलिस पदाधिकारी शामिल रहेंगे। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी नई पदस्थापना कुटुंबा थाना में हुई है। इस बैठक के माध्यम से वे जनप्रतिनिधियों से परिचित होंगे और क्षेत्र की समस्याओं को समझेंगे। क्षेत्र में शांति बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...