औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- नए वर्ष में कुटुंबा प्रखंड के हजारों लाभुकों का राशन कार्ड रद्द किए जाने की आशंका है। इस संबंध में केंद्र सरकार से जो सूची प्राप्त हुई है, उसमें प्रखंड के 6334 लाभुकों के नाम शामिल हैं। ऐसे लाभुकों के लिए विभाग की ओर से सामान्य नोटिस भी जारी किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि 4000 से अधिक लाभुकों के कार्ड रद्द हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार जिन लाभुकों का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में दर्ज है, जो आयकर दाता हैं या जिनके नाम चार पहिया वाहन पंजीकृत हैं, उनके राशन कार्ड रद्द होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राशन कार्ड कब से रद्द माने जाएंगे। कुटुंबा प्रखंड में वर्तमान में लगभग 35 हजार राशन कार्डधारी हैं। प्रस्तावित कार्रवाई को लेकर लाभुकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई ...