पलामू, दिसम्बर 6 -- हरिहरगंज। हरिहरगंज शहर के सतगांवा मोहल्ला स्थित आवास पर शनिवार को बिहार राज्य के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललन भुईयां ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। चुनाव जितने के बाद वे पहली बार अपने आवास पर पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने विधायक का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि बिहार में एनडीए प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज किया है। झारखंड से भी उनका गहरा लगाव है। हरिहरगंज बाजार, कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से सटा हुआ है और कुटुंबा क्षेत्र के निवासी बाजार करने हरिहरगंज पहुंचते हैं। हरिहरगंज क्षेत्र का भी समुचित विकास के लिए वे पहल करेंगे। हरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, सुनिल कुमार आदि मौके पर सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...