औरंगाबाद, जुलाई 9 -- कुटुंबा के पीएम श्री मध्य विद्यालय में बुधवार को विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया। यह समिति तीन साल बाद विभागीय निर्देशों के तहत बनाई गई है। अभिभावकों की आम सभा में वार्ड सदस्य मंजू कुमारी वर्मा की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय समिति का चयन हुआ। नवगठित समिति में पिछड़ा वर्ग से रेखा देवी और किरण देवी, अति पिछड़ा वर्ग से सरस्वती देवी और ज्ञानती देवी, अनुसूचित जाति से ललिता देवी और सविता देवी, सामान्य जाति से सोनी देवी और गायत्री देवी, नि:शक्त छात्र की माता सकरीता देवी, वरिष्ठ शिक्षिका रीता कुमारी, बाल संसद से रवीश कुमार मेहता, मीना मंच से अनुष्का गुप्ता और जीविका महिला समूह से संगीता देवी व कुसुम देवी शामिल हैं। सर्वसम्मति से सरस्वती देवी को समिति का सचिव चुना गया। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने बताया कि समिति क...