औरंगाबाद, जून 27 -- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड परिसर अंबा के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति को बेहतर करना और स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करना है। प्रशिक्षण में जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारियों ने स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। जिला समन्वयक अजीत कुमार शरण ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण का मुख्य लक्ष्य खुले में शौच से मुक्ति प्लस मॉडल को बनाए रखना है। इसके साथ ही ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन को प्रभावी ढंग से लागू कर ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यह सर्वेक्षण ग्रामीण समुदायों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और बुनियादी सुविधाओं को मज...