औरंगाबाद, अगस्त 24 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा अंचल में राजस्व महाअभियान के तहत 25 अगस्त से 20 सितंबर तक विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। सीओ द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अंचल की सभी 20 पंचायतों को इस अभियान में शामिल किया गया है। प्रत्येक पंचायत में दो चरणों में शिविर लगेंगे, जिनमें ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार महाराजगंज पंचायत में 25 अगस्त और 2 सितंबर, पिपरा बगाही में 27 अगस्त और 3 सितंबर, कर्मा बसंतपुर में 27 अगस्त और 4 सितंबर, कुटुंबा में 27 अगस्त और 4 सितंबर, अंबा में 28 अगस्त और 5 सितंबर, परता में 28 अगस्त और 5 सितंबर, सुही में 31 अगस्त और 7 सितंबर, संडा में 1 और 9 सितंबर को शिविर होंगे। डुमरा पंचायत में 5 और 15 सितंबर, रिसियप में 6 और 15 सितंबर, डुमरी ...