मऊ, जनवरी 11 -- मुहम्मदाबाद गोहना। बरहदपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर बाबा किशुन दास कुटी के पावन प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा के प्रथम दिन शनिवार की रात्रि भक्तिमय वातावरण में कथा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन एवं आरती से की गई, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कथा श्रवण किया। रामकथा में श्रद्धालुओं की उपस्थिति से पूरा क्षेत्र भक्तिरस में सराबोर नजर आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...